- देश में कोरोना से अब तक 42,298 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 3,303 मौतें भी हुई है।
- अभी भी 61,149 मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
- दिल्ली देश का चौथा राज्य बना जहां कोरोना का आंकड़ा 10 हज़ार पार चुका है
भारत में अब तक कोरोना के कुल 1,06,750 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कुल 3,303 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान भी गवाँ चुके हैं। दिल्ली में पहली बार कोरोना संक्रिमितों की संख्या 10 हज़ार पार पहुंची जिसके चलते महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद अब दिल्ली देश का चौथा राज्य बन चुका है जहां कोरोना के मामले 10 हज़ार से ज्यादा पहुंच चुके हैं। खुशखबरी यह है कि देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 39% हो गया है जिसके चलते अब तक कुल 42,298 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज भी किया जा चुका है। तो वहीं देश में 61,149 एक्टिव केस अभी भी है जिनका इलाज चल रहा है, पिछले 24 घण्टों में कोरोना के सबसे ज्यादा 5,611 नए मामले सामने आए हैं जबकि उस दौरान 140 लोगों की मौत भी हुई है।
दरअसल अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए केंद्र द्वारा लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गयी, जिसका परिणाम यह निकला कि देश में संक्रमितों की संख्या अब काफी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घण्टों में गुजरात में 395 जबकि महाराष्ट्र में 2000 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। कोरोना सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आतंक मचा रहा है, दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 50 लाख के काफी करीब पहुंच गया है जबकि 3.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से प्राभिवित देश अमेरिका है जहां कुल 15.7 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रिमित मामलों के साथ साथ 93,500 से ज्यादा मौतें भी हुई है। बीते 24 घण्टों में ही अमेरिका में 1500 से अधिक मौते हुई है।