लोहरदगा: हेसापीढ़ी गांव जो झारखंड के वगड़ू थाना क्षेत्र के समीप स्थित हैं वहां अनिवास कुंज के कुवें से पुलिस ने एक लाश को खंगाला। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बरामद यह शव चोरतंगी निवासी देवचंद का है जिसकी उम्र सूत्रों के हवाले से 40 के आसपास बतायी जा रही है।लाश से सर गायब है वगड़ू थाना प्रभारी ने बयान दियाकी देवचंद की को पहले मारा गया तत्पस्यात लाश को कुवें में ठिकाने लगाया गय। लाश से सिर के अलग होने की खबर भी सामने आई है जिसपर पुलिस प्रशासन का कहना है इसपर जांच पड़ताल चल रही है।
बताया जा रहा है कि मारे गए इस व्यक्ति की पहचान इसके कपड़ों द्वारा गांव वालों ने की जब पुलिस प्रशासन ने मृतक के बेटे से बात की तो उसने बताया कि तो इसपर बेटे पंकज उरांव ने जवाब दिया कि शुक्रवार की संध्या को पिताजी घर से बाहर शराब पीने के लिए गए थे लेकिन रात में घर न आ पाने के कारण उनकी खोज शुरू हुई तब गांव वालों की ओर से पुलिस प्रशासन को मृतक के शव के विषय में जानकारी दी गयी।
यह भी पढ़े: दुनिया के वो अमीर क्रिकेटर्स जिनकी सैलेरी आसमान छूती है, सम्पत्ति जान कर आप हो जाएंगे हैरान
घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस के ग्रामीणों की मदद लेकर कुएं से शव को बाहर निकाला लेकिन शव सिररहित पाए जाने पर सिर की पड़ताल पुलिसकर्मियों ने शूरु करदी SDO जितेन्द्र कुमार औऱ थाना प्रसाशन के साथ थानाप्रभारी मृत शव की तलाश में कड़ी मेहनत कर रहें है। दोस्तों अगर आप भी शराब के आदि हैं तो आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया अपने नहीं तो अपने परिवार के खातिर शराब को त्याग दीजिये।