उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. जहां बीते एक हफ्ते पहले एक्शन अस्पताल कर्मी लापता हो गया था. जिसका शव संदिग्ध हालातों में रानी झील के पास से बरामद हुआ. इस खबर के बाद से मृतक सैनिक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के ग्राम क्वैराला, मजखाली के रहने वाले दीवान सिंह पुत्र गोविंद सिंह मिलिट्री हॉस्पिटल जोकि माल रोड पर स्थित है वहां बतौर सिविल स्टाफ काम क्या करते थे.
वह अस्पताल परिसर के ही सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहा करते थे. बीते 28 अप्रैल कि सुबह दीवान सिंह टहलने के लिए निकले थे. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद उनके परिजनों ने उनकी खोजबीन करनी शुरू कर दी थी.जब खोजबीन के बावजूद भी उनका कोई अता – पता नहीं चला तो उन्होंने कोतवाली में उनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवा दी.
इसके बाद से पुलिस उनकी खोजबीन में लगी हुई थी. इसके बाद बीते शनिवार को रानीझील के पास पेंसिल पार्क के नीचे गधेरे में पुलिस प्रशासन को दीवान सिंह का शव दिखाई देने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवान सिंह के मृत शरीर को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसके बाद इस घटनाक्रम के ऊपर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक दीवान सिंह की मृत्यु का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आ पाएंगे. दीवान सिन्हा के दो बेटे और पूरा भरा पूरा परिवार है. शनिवार को उनके एक बेटे का जन्मदिन भी था. मगर उसी दिन दीवान सिंह की मृत्यु की खबर से खुशी का माहौल दुख में बदल गया. दीवान सिंह की मृत्यु की खबर से पूरे परिवार व क्षेत्र में दुख का माहौल है.