कोरोना से होने वाली मौतों ने लोगो को अपनो के ही अंतिम संस्कार में जाने पर सोचने के लिए कर दिया है मजबूर

0
  • ब्राज़ील में कोरोना से होने वाली मौतों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया
  • रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा इतना ज्यादा हो गया है कि कब्रिस्तान में जगह पड़ रही है कम
  • दुख बांटने के लिए लोग शोक सभा का आयोजन भी नहीं कर पा रहे हैं

आज दुनिया के कई देशों में कोरोना से इतनी ज्यादा मौतें हो रही है कि वहां मृतको के शवों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान छोटे पड़ने लगे हैं और सामूहिक कब्रें खोदकर जैसे तैसे शवो को दफनाया जा रहा है, इसी से जुड़ी एक खबर ब्राज़ील से सामने आ रही है जहाँ कोरोना वायरस ने अब हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है और वहां कोरोना से मारने वाले सैंकड़ो शवों को एक साथ दफनाया जा रहा है। ब्राज़ील के 20 लाख आबादी वाले शहर मानौस वहां के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में से एक है, आपको बता दे ब्राज़ील के इस शहर में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में हर दिन करीब 25 मौतें हो रही थी लेकिन वहां हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब हर रोज 100 से ज्यादा मौते हो रही है।

लिहाज़ा संक्रमण से बचाव के लिए शवों को सामूहिक तरीको से दफनाया जा रहा है हालांकि शवों को इस तरीके से दफनाया जा रहा है ताकि बाद में लोग इन कब्रों में आकर प्राथना कर सके, इसके लिए कब्रों के बीच एक निश्चित दूरी रखी गयी है ताकि ये पता रहे कि किस कब्र में किसके शव को दफनाया गया है, आज कोरोना महामारी ने दुनिया को वो दिन भी दिख दिया जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की थी, जैसे इससे होने वाली मौतों ने लोगो को अपनो के ही अंतिम संस्कार में जाने लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है और मरने वालों की याद में लोग एक शोक सभा भी नहीं रख पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here