उत्तराखंड के होनहार बच्चे लगातार बड़े-बड़े मुकाम हासिल करने पर लगे हुए है. ऐसी एक और खबर उत्तराखंड राज्य से सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर साइंस की छात्रा प्रांजलि सक्सेना को दुनिया की मशहूर कम्पनी गूगल 53.82 लाख रुपये के पैकेज के साथ प्लेसमेंट मिला है. प्रांजली सक्सेना बीटेक के 2023 बैच की छात्रा है. जोकि बुलंदशहर के खुर्जा की रहने वाली है. प्रांजली के पिता एक व्यापारी हैं.
गूगल से पहले प्रांजली का सिलेक्शन इंफोसिस जैसी इंडिया की बड़ी कंपनी में हो गया था. मगर उसके बाद प्रांजली के द्वारा दी गई कई सारी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद उनका सिलेक्शन गूगल में हो पाया है. जिसके बाद वहां जॉइनिंग करने के लिए पुणे निकल चुकी है.
इस बेहतरीन प्लेसमेंट का सिलसिला ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अभी भी जारी है. इस सत्र में अकेले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, अमेजॉन, एचएसबीसी, फ्लिपकार्ट, बीएनवाई मैलन, गोल्डमैन सैश, एयरबस, अशोका लिलैंड जैसी देश और दुनिया की बड़ी कंपनियों में लगभग 2100 से अधिक छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट हो चुके हैं.
शानदार कीर्तिमान पर सभी को बधाई देते हुए ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने यह कहां की जिस दौर में सारी कंपनियां अपने स्टाफ को कम कर रही है उस दौर में भी ग्राफिक एरा छात्र-छात्रा दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों में उच्च पैकेज पा रहे हैं. इस उपलब्ध का मुख्य कारण यह है कि ग्राफिक एरा के छात्रों को कॉरपोरेट सेक्टर की भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाता है.