फिर से शुरू हो सकती है देश में घरेलू विमान सेवाएं, हालांकि रेड जोन वाले शहरों में विमान सेवाओं की आशंका कम

0
  • देश में फिर से शुरू हो सकती है घरेलू विमान उड़ाने
  • लॉकडाउन 3.0 खत्म होते ही अगले दिन से शुरू हो सकती है घरेलू विमान
  • पहले चरण में 8-10 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जा सकती है 

देश के तमाम एयरपोर्ट पर जिस तरह से तैयारियाँ की जा रही है उससे यह संभावना बन रही है कि जल्द ही देश मे घरेलू उड़ाने फिर से शुरू हो सकती है, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने के लिए बाकायदा गोल घेरे तैयार किये जा चुके हैं ताकि मुसाफिर दूरी बनाए रखते हुए एक एक कर एयरपोर्ट के अंदर जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग की तैयारी करने के साथ साथ एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेसन का भी खास इंतजाम किया गया है जबकि मुसाफिरों के सामान के लिए एक विशेष टनल भी तैयार की गई है जिसमें सामानों को सैनीटाइज किया जाएगा, सूचना के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो लॉकडाउन 3.0 खत्म होते ही अगले दिन 18 तारीख से घरेलू विमान की सेवा शुरू की जाएगी जहां पहले चरण में देश के 8-10 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जा सकती है।

आपको बता दे जिस भी राज्य में विमान सेवा शुरू की जाएगी उसके लिए केंद्र सरकार को उस राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी तभी उस राज्य में विमान सेवा शुरू की जा सकती है हालांकि तमिल नाडु के मुख्यमंत्री देश में 31 मई से पहले किसी भी प्रकार के घरेलू उड़ानों के विरोध में है, वैसे तो नागरिक उड़ान मंत्रालय के डायरेक्टर ने भी लॉकडाउन 3 खत्म होने के बाद घरेलू विमानों को फिर से शुरू करने के हिंट दे दिए हैं हालांकि अगर घरेलू उड़ाने फिर से शुरू होती भी है तो रेड जोन वाले शहरों में उड़ाने नहीं होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here