उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रहे सड़क हादसों की वजह से मृत्यु दर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी ही एक दुखद खबर उत्तराखंड राज्य के रामनगर से सामने आ रही है . उत्तराखंड राज्य के रामनगर के बैलगाड़ी में गाड़ी बह जाने से उत्तराखंड के लोकगायक की मौत हो गई है. कार में लगभग 8 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकाला है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
देर रात कॉर्बेट के जंगल में पानी से ढिकुली स्थित बेकरी नाला उफान पर आ गया. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि दिल्ली से गनौली जा रही एक टाटा सूमो लगभग रात 2:30 बजे बह गई. घटना के बाद गाड़ी में सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकालने में बहुत ही सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जिसके बाद सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जहां प्रकाश चंद्र फुलारा की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मगर हायर सेंटर ले जाते वक्त ही रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई. प्रकाश चंद्र फुलारा उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायकों में से एक थे. जिन्होंने की कई सारे लोकगीत गाए थे.
उनके निधन पर उत्तराखंड के लोक गायक राकेश बाबू गोस्वामी, बिशन हरियाला, लोकगायिका बबीता देवी, शिबू रावत, नवीन रावत और उत्तराचंल क्रांति संस्थान दिल्ली ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. लोक गायक की मृत्यु के बाद से उनके परिवार, उनके चाहने वालों व पूरे उत्तराखंड में दुख का माहौल है.