एक के बाद एक 40 धमाकों से गूंजा टिहरी गढ़वाल, गैस सिलेंडर भरे ट्रक में लगी आग

0
Gas cylinder truck caught fire in Tehri Garhwal
Gas cylinder truck caught fire in Tehri Garhwal (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में तब अचानक से लोगों की नींद उड़ गई जब उन्हें एक तेज ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी. धमाका इतनी तेज था कि लोगों में डर का माहौल बन गया. धमाके की आवाज को सुनकर लोग घरों से बाहर निकल कर आए ताकि जान सके कि यह किस तरह की आवाज थी. बाहर आकर पता चला कि यह आवाज गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक की थी. गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक से एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे. जब लोगों ने जाकर देखा तो वहां पर जगह जगह पर सिलेंडर बिखरे पड़े थे.

ट्रक ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचाई क्योंकि सिलेंडर में धमाका होते ही वह वहां से ट्रक छोड़कर भाग गया. घटनास्थल श्रीनगर टिहरी मार्ग था. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कांडीखाल के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जबरदस्त धमाका हो गया. गनीमत है कि हादसे के वक्त ट्रक में केवल ट्रक ड्राइवर ही था इसलिए उसकी जान बच गई. इतने सारे सिलेंडरों के एक साथ फटने की वजह से पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं हो गया.

ट्रक में आग लगने की वजह से अभी श्रीनगर टिहरी रोड कांडीखाल के पास बंद हो रखा है. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को सूचना देने के बाद हाईवे खोलने की कारवाई की जाएगी. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक श्रीनगर से टिहरी की ओर गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था.

तभी कांडीखाल के पास गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गई और जिसके वजह से ट्रक भी जलकर राख हो गया. लेकिन बारिश होने के कारण कुछ देर में आग बुझ गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सिलेंडर उड़ उड़ कर ब्लास्ट हो रहे थे. आपको बता दें कि इस ब्लास्ट में जान माल की हानि नहीं हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here