गुरुवार सुबह एलजी पॉलीमर नामक फार्मा कंपनी में गैस रिसाव होने के कारण अब तक 3 लोगों की मौत जबकि 20 लोगों की हालात गंभीर

0
  • एलजी पॉलीमर नामक फार्मा कंपनी में गैस रिसाव होने के कारण हज़ारो लोगो को हालात गंभीर
  • 3 किलोमीटर के रेडियस में फैले जहरीली गैस के कारण लोगों को सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ हो रही है
  • रात 2:30 से गैस का रिसाव फैलना शुरू हुआ

विशाखापटनम की एक फार्मा कंपनी में गुरुवार सुबह गैस लीक होने का मामला सामने आया जिसके चलते अभी तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लोगों की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है, प्रसाशन और नेवी द्वारा अभी आस पास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है, यह गैस रिसाव फैक्ट्री से तकरीबन 3 किलोमीटर तक फैली जिसकी वजह से हज़ारों लोगों को सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या पैदा होने के कारण लोग सड़कों पर ही बेहोश हो रहे हैं, अब नेवी और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची जिसके चलते सेंकडो लोगो को फार्मा कंपनी के आस पास के इलाकों से दूर लेजाया जा रहा है और कुछ लोगों को होस्पिटलाइज्ड भी किया गया है।

गैस रिसाव होने के कारण तकरीबन 20 हज़ार से ज्यादा लोग जहरीली गैस की चपेट में आ चुके हैं और 50 से ज्यादा एम्बुलेंस काम पर लगी हुई है जो लगातार लोगों को हॉस्पिटल ले जा रही है, एलजी पॉलीमर नाम की यह कंपनी है जहां गैस रिसाव हुआ दरअसल लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री काफी दिनों से बंद थी और सरकार की तरफ से काम फिर से शुरू करने के आदेश मिलने के बाद रात को करीब 2:30 बजे से फैक्ट्री की मशीनों पर ट्रायल करना शुरू किया गया जिसके बाद पूरे इलाके में गैस फैलना शुरू हुआ। प्रशासन और पुलिस लोगों को अपने घरों से बाहर सुरक्षित जगहों पर जाने की अपिल के साथ साथ उन्हें किसी भी प्रभवित इलाके में न जाने की सलाह भी दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here