कोरोना की वैक्सीन को लेकर भारत मे भी सामने आई अच्छी खबर, 4 वैक्सीन पर अंतिम चरण में चल रहा है ट्रायल

0
  • भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर 4 वैक्सीन में अंतिम चरण पर ट्रायल जारी
  • मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी समीक्षा बैठक की
  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीन बनाने के काफी नजदीक पहुंचा

कोरोना के खिलाफ विश्व युद्ध कर रहे हर देश को वैक्सीन का इंतजार है, दुनियाभर में कोरोना से 2.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, अब कोरोना के वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर देश में भी आई है क्योंकि भारत में भी कोरोना को लेकर 4 वैक्सीन पर अंतिम चरण में ट्रायल चल रहा है, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन और इलाज को लेकर बड़ी समीक्षा बैठक की जिसमे कई एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे, आपको बता दे कि अभी भारत में कोरोना के टीके के लिए 30 से ज्यादा वैक्सीन पर अलग अलग चरणों पर काम चल रहा है और 4 दवाओं पर ट्रायल अंतिम चरण तक पहुँच चुका है

प्रधानमंत्री ने मीटिंग में सुझाव दिया कि कोरोना की दवा, टीका और जांच से जुड़े मसलों पर देश के सभी स्टार्टअप कंपनियों को भी सामने आना चाहिए, भारत की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी वैक्सीन बनाने के काफी नजदीक पहुँच चुका है, कंपनी ने ऑक्सफ़ोर्ड विश्विद्यालय के साथ मिलकर वैक्सीन के उत्पादन पर तेजी से काम किया है और अब यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना के टीके को बनाने में भारत जल्द से जल्द सफल हो सकता है क्योंकि अब तक कोरोना काल में भारत में कई सफल प्रयोग हुए हैं और उनमें से एक है कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सस्ती रैपिड किट और इसके अलावा मास्क और वेंटिलेटर भी बड़े पैमाने पर तैयार हो रहे हैं, यही नहीं भारत ने दुनिया के कई देशों को हाईड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन की दवा देकर मदद भी की थी और ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन रिसर्च में भारत दुनिया के सामने सफल नतीजे पेश करने में कामयाब हो जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here