कुछ ही दिनों पहले यूजीसी नेट के परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. जिसमें कि उत्तराखंड के कई सारे युवाओं ने अपनी काबिलियत के दम पर उस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है. आज हम आपको एक ऐसी ही होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ना सिर्फ यूजीसी नेट की परीक्षा को उत्तरण किया है बल्कि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
उस होनहार बेटी का नाम लता पांडे है जोकि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के हल्द्वानी की रहने वाली है. लता पांडे ने समाजशास्त्र विषय में नेट परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के कठघरिया में रहने वाली लता पांडेय ने अपनी प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी से पूर्ण की है.
जिसके बाद उन्होंने महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी से b.a. और एमबीपीजी कॉलेज से समाजशास्त्र विषय में परास्नातक की डिग्री हासिल की है.उनके पिता ललित मोहन पांडे आइटीबीपी में कार्यरत है और उनकी मां प्रभा पांडे एक कुशल ग्रहणी है.
लता ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. लता पांडे की अभूतपूर्व सफलता की खबर से पूरे परिवार व चित्र में खुशी का माहौल है और उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.