एक बेहद ही दुखद खबर हिमाचल प्रदेश राज्य के हमीरपुर जिले से सामने आ रही है. जहां एक 21 वर्षीय विवाहिता जब कपड़ों पर प्रेस कर रही थी तो उस वक्त उस की करंट लगने से मौत हो गई. इस दुख भरी खबर से मृतका के पूरे परिवार में दुख का माहौल है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मृतिका युवती की शादी 1 साल पहले ही हुई थी.मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर यहां आरोप लगाया है कि भाई लोग उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उन्होंने ही उनकी बेटी की हत्या करंट लगवा कर करी है.
इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस विभाग की टीम इस घटना की जांच में जुट गई है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि हिमाचल प्रदेश के जरिया थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी प्रवेंद्र कुमार राजपूत की पत्नी प्रियंका कपड़ो में प्रेस कर रही थी.
उसी वक्त अचानक से करंट लगने की वजह से प्रियंका बुरी तरह से झुलस गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया. जहां जांच के दौरान डॉक्टर चतुर्भुज सिंह ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पिता गनेशा राजपूत ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 21 जून 2022 को उन्होंने प्रियंका की शादी बहुत ही ज्यादा धूमधाम से की थी.
शादी के बाद से रोज उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उन्होंने ससुराल पक्ष पर यह भी आरोप लगाया है कि उसके ससुरालियों ने करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल के लिए पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है.