
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कहीं ना कहीं से सड़क दुर्घटना की खबर सुनने में आ ही जाती है. ऐसी ही एक दुखद खबर राज्य के नैनीताल जिले से आ रही है जहां पर एक बस एवम् एक पिकअप वाहन आपस में टकरा कर बस पुल से नीचे जा गिरी.
इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही| पुलिस प्रशासन टीम घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भयानक हादसा रामनगर हल्द्वानी बाईपास पुल पर हुआ.
उत्तराखंड रोडवेज की हल्द्वानी डिपो की एक बस जिसकी वाहन संख्या UK-07- PA-2487 है. हल्द्वानी से शुक्रवार की दोपहर रामनगर के लिए आ रही थी. सूत्रों के मुताबिक जैसे ही बस नया पुल के पास पहुंची तभी रामनगर से आ रही पिकअप वाहन UK-04- PA-5728 से उसकी भिड़ंत हो गई और बस पुल के किनारे रेलिंग तोड़ते हुए 15 20 फुट नीचे गिर गई.
जिसमें बस चालक की मौके पर मृत्यु हो गई. बस में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग थे जिनके कि गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है.