मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा शुक्रवार को राजधानी में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किये गए, परीक्षण को भी 4 गुना बढ़ाया गया

0
Highest number of covid-19 test in delhi
Highest number of covid-19 test in delhi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब कोविड-19 संक्रिमित मामलों की संख्या के मामले में मुंबई से आगे निकल गई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “दिल्ली ने कल एक दिन में सबसे ज्यादा 21,144 परीक्षण किए। हमने 4 गुना परीक्षण बढ़ाया है। दिल्ली अब बहुत आक्रामक टेस्टिंग और आइसोलेशन की रणनीति अपना रही है।”

27 जून से 10 जुलाई के बीच दिल्ली के सभी 11 जिलों में सीरोलॉजिकल सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे से अधिकारी कोविड-19 का व्यापक विश्लेषण कर सकेंगें, ताकि महामारी से निपटने के लिए एक व्यापक (broad) रणनीति तैयार कर पायें। आपको बता दें कि अधिकारियों ने शुक्रवार से राजधानी के कम से कम पांच राजस्व जिलों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े:  Breaking News:पिछले 24 घंटे में BSF में कोरोना के 43 नए मामले, BSF में कुल मरीजों की संख्या हुई 911

स्क्रीनिंग में लोगो का बुखार, गले में खराश, खाँसी जैसे फ्लू के लक्षणों की जाँच होगी और उनसे उनके यात्रा इतिहास के बारे में पूछताछ भी शामिल होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोनोवायरस डैशबोर्ड के अनुसार, दिल्ली में अब तक 77,240 कोविद -19 मामले और 2,492 मौतें दर्ज की गई हैं। इस समय राजधानी में 27,657 संक्रिमित मरीजों का इलाज जारी है। हालांकि खुशखबरी यह है कि 47,091 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here