उत्तराखंड के इस जिले में 10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूलों की छुट्टी, जारी हुए आदेश

0
Holiday for all schools in this district of Uttarakhand from July 10 to 17, orders issued
Holiday for all schools in this district of Uttarakhand from July 10 to 17, orders issued (Image Source: Social Media)

सावन का महीना शुरू होते ही कावड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. जिस वजह से सभी राज्यों के लोग उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में कावड़ लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जिस वजह से हरिद्वार में बहुत ही ज्यादा भीड़ हो गई है. इन दिनों हरिद्वार बहुत ज्यादा व्यस्त रहता है.

जिसको देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने 10 जुलाई से 17 जुलाई तक हरिद्वार जनपद की सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का आदेश दिया है.

शुक्रवार के दिन जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के चलते आने वाले दिनों में भीड़ में बहुत ही ज्यादा इजाफा होने वाला है. जिस वजह से यातायात को संचालित रखने के लिए रूट्स को डायवर्ट किया जाएगा और यातायात व्यवस्था भी बाधित रहेगी.

जिस वजह से स्कूल बसों और बच्चों को आने जाने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसीलिए जिलाधिकारी ने 10 जुलाई से 17 जुलाई तक सभी कक्षा एक से 12 तक के समस्त निजी, सरकारी स्कूल, अशासकीय और मिनी आंगनबाड़ी और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here