बरसात का मौसम चल रहा है. इस मौसम में जंगल में बहुत सी ऐसी चीजें उगना शुरू हो जाती हैं जिसे के लोग बहुत ही ज्यादा शौक से खाते हैं. पहाड़ी इलाकों में बरसात के वक्त जंगल में होने वाले जंगली मशरूम को बड़े चाव से खाते हैं. मगर कई बार यही जंगली मशरूम जहरीले भी होते हैं . जिनको खाने की वजह से लोगों की जान तक चली जाती है.
उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल के रहने वाले एक परिवार के साथ भी ऐसे ही एक दुखद घटना हो गई है. जिला अस्पताल बोराड़ी के सीएमएस डॉ. अमित राय ने यहां बताया कि रानीचौरी विनायक महाविद्यालय में संविदा में कार्यरत अजबीर सिंह (38) और उनकी पत्नी रेखा (28) ने जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खाई थी.
जिसे खाने के बाद रात के वक्त ही अजबीर सिंह के साथ उनकी पत्नी और उनकी माता का भी स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. जिसके बाद शनिवार रात को अजबीर सिंह की मौत घर में ही हो गई थी.
जबकि उनकी पत्नी रेखा को ऐम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया था. जिनकी मौत रविवार शाम को एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान हो गई थी. वही दूसरी ओर अजबीर की मां का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा था जो कि अब खतरे से बाहर है.