उत्तराखंड: पति ने पढ़ा लिखाकर प्रोफेसर बनाया, नौकरी मिलते ही पत्नी कर रही मानसिक उत्पीड़न

0
Husband sit on dharna against wife in haridwar uttarakhand
Husband sit on dharna against wife in haridwar uttarakhand (Image Source: Social Media)

बहुत ही ज्यादा दिनों से सोशल मीडिया पर एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच की कहानी जमकर वायरल हो रही थी. ऐसी एक कहानी उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में भी देखने को मिल रही है. यहां पर भी ज्योति मौर्या केस के जैसे एक और केस उजागर हो रहा है. जहां एक कारोबारी अपनी पत्नी के खिलाफ धरने पर बैठ गया है. खबरों की मानें तो हरिद्वार से हल्द्वानी पहुंचे एक कारोबारी ने अपनी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

उसने बुध पार्क में छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और न्याय के साथ ही अपनी बेटी से मिलने की मांग भी की. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी पर बहुत ही ज्यादा मेहनत की है और उसे पीएचडी भी करवाई है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उस कारोबारी का नाम नितिन जैन है जोकि हरिद्वार रानीपुर मोड सी ब्लॉक के रहने वाले हैं. वह हरिद्वार में कॉस्मेटिक का कारोबार करते हैं.

शुक्रवार के दिन वह हल्द्वानी में स्थित बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन करने लगे. यहां एमबीपीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष समेत राजनीतिक दलों के नेता भी उनके समर्थन में बैठ गए. नितिन जैन ने बताया कि काशीपुर निवासी युवती के साथ उनकी शादी 2014 में हुई थी. जिनके साथ वहां 2011 से लीव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. उन्होंने उनकी पीएचडी का पूरा खर्चा भी उठाया. साल 2011 मे लिव इन रिलेशनशिप के ही दौरान उन्होंने उस युवती के नाम पर ही एक फ्लैट भी लिया. उनकी एक बेटी भी है. मगर साल 2016 में उनके बीच हुए विवाद की वजह से पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया.

वर्तमान समय में उनके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. मगर अब ना उनकी बीवी उन्हें तलाक दे रही है ना ही किसी प्रकार का समझौता करने को तैयार है. जिस वजह से वह मानसिक रूप से बहुत ही ज्यादा परेशान है. उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उनकी पत्नी का उन से मतलब निकल रहा था तब तक वह उनके साथ बहुत ही ज्यादा अच्छे से पेश आ रही थी.

मगर जैसे ही उन्हें सफलता प्राप्त हुई और वहां पीएचडी करके असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हुई. तो उन्होंने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए और अपने पति को बेसहारा छोड़ दिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी पुलिस और कोर्ट में उनके खिलाफ गलत शिकायत कर रही है और कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद भी उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल के लिए इस मामले को लेकर दोनों में से किसी के द्वारा भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here