पूरी रात तड़पते रहे युवक, 600 मीटर गहरी खाई में गिरी थी कार… एक युवक की तड़प कर मौत…

पूरी रात तड़पते रहे युवक, 600 मीटर गहरी खाई में गिरी थी कार एक युवक की तड़प कर मौत एक युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

0
In Champawat, a car fell into a 600 m deep gorge and died after suffering a young man

उत्तराखंड में सड़क हादसे मानो लोगों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा हों हर दिन उत्तराखंड से आपको कोई न कोई ऐसी खबर देखने को मिल जाएगी जिसमें सड़क दुर्घटना की बात चल रही हो हर दिन किसी न किसी की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। ताज़ा मामला चम्पावत के खुथया इलाके का है जहां एक मारुति आल्टो कर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में दो युवक हादसे का शिकार हो गए सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक भाई भाई थे। जिनकी कार रात को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी जिसके बाद ये दोनों भाई रात भर खाई में लहूलुहान होकर पड़े रहे। सवेरे में जब दोनों युवकों की खोज हुई तो पाया गया कि इनमें से एक कि मौत हो चुकी हैं। पूरी खबर पढिये।

सूत्रों के हवाले से पता चला कि भमार इलाके के रहने वाले राजेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह को चतुर्कोट छोड़ने जा रहे थे लेकिन रात साढ़े 10 बजे के आसपास दुर्भाग्यवस उनकी कार बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।

बता दें इस पूरी दुर्गघटना में प्रकाश सिंह की मृत्यु हो गयी जबकि चालक राजेन्द्र सिंह के सिर में गहरी चोट आई है दरहशल जब यह हादसा हुआ तब रात का समय था जिस कारण से इस घटना का पता नहीं चला जब शुक्रवार की सुबह परिवार ने पुलिस को सूचित किया तो पड़ताल के बाद दुर्गघटना की खबर सामने आई जिसमें पता चला कि प्रकाश सिंह की मृत्यु हो चुकी है जबकि राजेन्द्र सिंह बुरी तरह घायल हैं। वहीं हादसे के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है लेकिन पुलिसः पूरी पड़ताल कर रही है कि आखिर यह हादसा क्यों हुआ । हादसे के बाद परिवार सदमें में है।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here