सोशल मीडिया पर एक घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें दिखाया जा रहा है ,कि कैसे कुछ लोग एक दारोगा को बुरी तरह पीट रहे हैं ।दारोगा का कसूर बस इतना था कि उसकी कार दूसरी कार से टकरा गई थी, जिससे कि वहां मौजूद लोग भड़क गए और दरोगा को पीटने लगे। वीडियो में दारोगा को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला कुछ यूं था कि,दारोगा विनोद कुमार पीलीभीत में दारोगा के पद पर तैनात हैं व वह गुरुवार 2 दिसंबर को किसी काम के सिलसिले में लखनऊ आए हुए थे।और 2 दिसंबर की रात को लखनऊ के निराला नगर क्षेत्र में स्थित होटल द रेसिडेंस में एक विवाह समारोह हो रहा था। इसी दौरान दारोगा विनोद कुमार की कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक दूसरी कार से टकरा गई ।और यह कार बारात में शामिल लोगों की थी ।
इन लोगों ने गुस्से में आकर दारोगा को पीटना शुरू कर दिया और देखते ही देखते इसका वीडियो भी वायरल हो गया ।वीडियो मे जो व्यक्ति दारोगा को थप्पड़ मार रहा है ,उसकी पहचान आशीष शुक्ला के रूप में की गई। गिरफ्तारी के बाद आशीष शुक्ला ने अपना नाम और पता बताते हुए अपना जुर्म स्वीकार किया व साथ ही यह भी कहा कि, दारोगा को पीट कर उसने बहुत ही गलत काम किया है ।उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था ।
The accused has been arrested. pic.twitter.com/Ez59n4mPkV
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 3, 2021
परंतु आशीष के परिजनों ने एप्लीकेशन के माध्यम से कहा है कि आशीष पर हुई कार्यवाही गलत है तथा घटना के समय दारोगा विनोद कुमार पूरी तरह नसीब में लिप्त थे और जब उनसे वीडियो बनाकर वायरल करने की बात कहीं गई तो वे गालियां देने लगे ।जिस कारण दोनो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।साथ ही उन्होंने लिखा कि हमने डायल 112 नंबर पर भी पुलिस को सूचना दी थी ।किंतु थाने पहुंचकर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई और उनके साथ बदसलूकी भी की गई।








