उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से हैरतअंगेज घटना सामने आई है. मामला धारचूला के एसबीआई बैंक का है जहां पर एसबीआई बैंक के मैनेजर और वहां के गार्ड के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गार्ड ने मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर उस पर आग लगा दी. घटना से बैंक परिसर में खलबली मच गई. जल्दबाजी में बैंक कर्मियों ने बैंक के मैनेजर मोहम्मद ओवेस को जो कि बिहार के निवासी हैं, इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गार्ड को गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टरों के अनुसार मोहम्मद ओवेस 40% तक जल चुके हैं.
जिसके चलते बैंक कर्मियों ने मोहम्मद ओवेस को इलाज के लिए बाहर ले जाने के लिए हेली सेवा की मांग की है.