उत्तराखंड: मरीज के खाने की नली में फंसी थी ब्लेड, डॉक्टरों ने निकाल कर मरीज को दिया नया जीवन

0
Indiresh hospital doctars removed blade from alimentary canal of patient
Indiresh hospital doctars removed blade from alimentary canal of patient (Image Source: Social Media)

पूरी दुनिया में डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है और कई बार डॉक्टरों ने इस बात को साबित भी करके दिखाया है. ऐसी यह खबर उत्तराखंड राज्य के देहरादून से सामने आ रही है देहरादून के महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने एक मरीज़ की खाने की नाल में फंसे ब्लेड को निकालकर मरीज को नया जीवन दिया है.

बहुत ही मुश्किल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने मरीज के खाने की नली से ब्लड को बाहर निकाल दिया है. जिसके बाद अब वह मरीज बिल्कुल स्वस्थ है.इस ऑपरेशन के बारे में बताते हुए  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग विभाग के डाॅ शरद हरनोट ने कहां की एक 26 साल के युवक ने गलती से खाने के साथ रेजर ब्लेड खाली.

खाने की नली में ऐसे धारदार ब्लड का फैसला बेहद ही खतरनाक होता है. जिससे मरीज की जान भी जा सकती थी. डॉक्टरों ने जब प्रारंभिक जांच शुरू की तो उन्हें पता लगा कि श्वास नली के पास खून की सबसे बड़ी नस के बेहद ही ज्यादा करीब ब्लेड अटकी हुई है. जिसके बाद बहुत ही ज्यादा कठिन ऑपरेशन के बाद वह आउटलेट को बाहर निकाल लिया गया.

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सर्जन डॉक्टर शरद हरनोट ने सीनियर रेजिडेंट डॉ. फातमा अंजुम के साथ मरीज की सफल सर्जरी की. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है. ऑपरेशन को सफल बनाने में डाॅ अरविंद वर्मा, डॉ त्रिप्ती ममगाई, डॉ मोहिता, एनेस्थेटिस्ट डॉ स्वाती, डॉ विशाल, सिस्टर आराधना आदि का विशेष सहयोग रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here