केदारनाथ में अमानवीयता की सारी हदें पार, खच्चरों को गांजा पिलाने का वीडियो वायरल

0
Inhumanity reached the limit in Kedarnath, video of mules being fed intoxicated cigarettes goes viral
Inhumanity reached the limit in Kedarnath, video of mules being fed intoxicated cigarettes goes viral (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड का केदारनाथ धाम जो कि श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. हाल ही में है यहां से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो कि जानवरों के प्रति अमानवीयता को दर्शाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ लोग खच्चरों को नशे की सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

लोगों की माने तो शायद भी उसे गांजा या चरस पिला रहे हैं. यह बहुत ही गंभीर विषय है कि किस तरह से घोड़े और खच्चर वाले मुनाफा कमाने के लिए जानवरों के साथ अमानवीयता का व्यवहार कर रहे हैं. सोशल हो रहे इस वीडियो को केदारनाथ का बताया जा रहा है. ऐसे पवित्र स्थल पर जानवरों के साथ इस तरह की अमानवीयता क्षमा के योग्य नहीं है.

बेजुबान जानवरों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है और यही नहीं केदारनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु खच्चर पर बैठकर यात्रा करते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं जीवन के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है. क्योंकि ऐसे पदार्थों का सेवन कर के खच्चर या घोड़ा अपने आपे में नहीं रहेगा और कुछ भी कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here