एक बहुत ही दुखद खबर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है. भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट के एक जवान की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वह काठगोदाम स्थित मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस (एमसीओ) में तैनात थे.
जवान का नाम गोविंद सिंह रावत बताया जा रहा है. जिनकी उम्र 26 साल है. गोविंद सिंह रावत मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ के रहने वाले थे. उनकी मृत्यु की खबर से उनके पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि गोविंद सिंह रावत पुत्र भीम सिंह रावत मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ के नाचनी क्षेत्र के कोटा गांव के रहने वाले थे.
वह भारतीय सेना के कुमाऊँ रेजीमेंट में कार्यरत थे. बीते साल उनकी तैनाती पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में थी.इसके बाद जनवरी-फरवरी में उनकी तैनाती सेना के काठगोदाम स्थित मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस (एमसीओ) में कर दी गई. जहां से अब उन्हें बरेली ट्रांसफर कर दिया गया था. गोविंद सिंह रावत को इस सप्ताह बरेली में जॉइनिंग करनी थी. जिसके लिए उन्होंने पैकिंग भी शुरू कर दी थी.
बीते दिन मंगलवार को नाश्ता करने के बाद जब उनके साथी ड्यूटी पर गए तो वह सामान पैक करने के लिए अपने कमरे में आ गए. मगर कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने एक सहकर्मी को तबीयत खराब होने की जानकारी दी और उनको एमसीओ बिल्डिंग के पीछे बुलाया. जिस पर जब उनके साथी वहां पहुंचे तो उन्होंने गोविंद सिंह रावत को जमीन में गिरा हुआ देखा. यह देखकर गोविंद सिंह रावत को जल्दी से जल्दी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गोविंद सिंह रावत ने दम तोड़ दिया.
गोविंद रावत की मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद गोविंद सिंह रावत का शव परिजनों को सौंप दिया गया. गोविंद सिंह रावत की मृत्यु की खबर से उनके परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.