- जेईई मेन और नीट की परीक्षा की तारीख घोषित
- 26 को नीट की और 18 तारिक से 23 तक होगी जेईई मेन की परीक्षा
जल्द सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की तारीख घोषित करी जाएगी
इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ इस और ये 17 मई तक ऐसी रहेगा वहीं इस लॉकडाउन की वझे से देश के सभी स्कूल कॉलेज और सिक्षा के स्थान बंद है जिसके चलते स्कूलों और कॉलेज की परीक्षा भी नहीं हो पाई है वहीं मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए होने वाले एग्जाम भी रोक दिए गए थे लेकिन 17 मई को लॉकडाउन ख़तम हो जाएगा वहीं केंद्रीय सीक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्टूडेंट और पैरेंट्स लाइव संवाद में कहा है की 18 से 23 जुलाई को जेईई मैन की परीक्षा आयोजित करी जाएगी और 26 जुलाई को नीट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इस बात की जानकारी आज 12 बजे खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी हे
Interacting with students from across India #EducationMinisterGoesLive https://t.co/nMNqRz0per
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 5, 2020
आपको बता दे देश में कोरोनावायरस की वझे से सब कुछ बंद पड़ा था बड़े बड़े मॉल सिनेमा घर स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी लेकिन 17 मई को लॉकडाउन ख़तम हो जाएगा और फिर से हालात सुधारने लग जाएंगे वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है की जल्दी ही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की तारीख भी घोषित करी जाएगी