उत्तराखंड: कल्याण सिंह मेहरा ने ड्यूटी के साथ-साथ पढ़ाई भी की और पास कर ली UKSSSC परीक्षा

0
Kalyan Singh mehra passed uksssc junior assistant exam
Kalyan Singh mehra passed uksssc junior assistant exam

उत्तराखंड राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में देश के अन्य युवाओं से पीछे नहीं हैं. उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते दिनों घोषित किए गए कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2021 के परिणामों में राज्य के 540 युवाओं ने सफलता हासिल की है. जिनमें से एक होनहार युवा का नाम कल्याण सिंह मेहरा भी है. जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के चम्पावत जिले के ग्राम-बुड़ाखेत  का रहने वाला है.

कल्याण सिंह मेहरा ने कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा को 68.15 अंक प्राप्त करके परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. इसके बाद उन्हें पहली नियुक्ति नगर पंचायत गैरसैंण में मिली है. उनकी इस उपलब्धि के पैसे पूरे परिवार हर्ष का माहौल है. कल्याण सिंह मेहरा ने बताया कि वर्तमान समय में उनका परिवार उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र में रहता है.

उनके पिता शिवराज सिंह मेहरा वन विकास निगम में कार्यरत है और उनकी मां पार्वती देवी एक कुशल ग्रहणी है. कल्याण सिंह मेहरा ने कनिष्ठ सहायक के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी, वन आरक्षी एवं हाईकोर्ट एआर‌ओ की प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी. वर्तमान समय में वहां वन आरक्षी/ बीट अधिकारी के पद पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में बीते 1 साल से तैनात हैं.

ड्यूटी करते हुए ही उन्होंने कनिष्ठ सहायक की परीक्षा की तैयारी की है. कल्याण सिंह मेहरा ने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर खटीमा से की है. इसके बाद उन्होंने खटीमा महाविद्यालय से B.A और डीएसबी कैंपस नैनीताल से M.A. की डिग्री हासिल की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here