उत्तराखंड राज्य से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के लालकुआं नगर से लगे प्लाजा में ट्रक से उतर रहे ड्राइवर को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस टक्कर की वजह से ट्रक चालक बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया.
जहां उसकी मौत हो गई. या घटना सोमवार रात लगभग 8:00 बजे की है. जब कृष्ण दास (30) पुत्र नन्दन लाल दास निवासी वेस्टर्न राजीव नगर के रहने वाले थे. वह बोरिंग स्ट्रिप रियाल गेट के सामने अपनी ट्रक संख्या UKO4-CB-9692 से नीचे उतर रहे थे.
उसी वक्त लालकुआं के तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें वहां बहुत ही जगह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें पूर्व जनरल पवन चौहान ने 108 की मदद से अंबाला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद ट्रक चालक के परिवार ने उनके मौत के मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.