उत्तराखंड राज्य से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के गुप्तकाशी से एक 24 साल की विवाहिता लापता हो गई है. इसके बाद से उनके पूरे परिवार में खलबली सी मच गई है. उनके लापता होने के बाद से उनके परिजनों ने गुप्तकाशी पुलिस चौकी में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
प्राप्त हुई जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के के गुप्तकाशी के समीप स्थित देवर गाँव की एक 24 वर्षीय विवाहिता मनीषा पत्नी विपिन सिंह शनिवार की सुबह लगभग 9:00 से अपने परिजनों को बिना बताए घर से कहीं जा चुकी है. जिसके बाद सुबह लगभग 11:00 बजे कुछ लोगों ने उसे पैसेंजर वाहन से बांसवाड़ा में उतरते हुए देखा था. मगर उसके बाद से उसका कोई भी पता नहीं लग पा रहा है. गुमशुदा महिला का मायका जखनोली गाँव में है.
जब किसी को भी उनका कुछ भी पता नहीं लग पाया तो उनके पति वीरेंद्र सिंह रावत और उनके परिजनों ने गुप्तकाशी पुलिस चौकी में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखा दी है. इसके साथ ही परिजनों ने मनीषा से घर वापस लौटने की अपील भी की है. अगर किसी ने भी मनीषा को देखा है तो वहां इन नंबरों पर संपर्क करके उन्हें उनकी जानकारी दे सकता है.
9997070132, 9634837770, 9675183737