प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए वतन वापसी अभियान के चलते अब तक 177 भारतीय अबु धाबी और 119 भारतीय UAE से वापस लाये जा चुके हैं

0
  • प्रधानमंत्री के वतन अभियान के चलते विदेशों से भारतीयों को वापस लाया जा रहा है
  • पिछले 24 घण्टों में देश में 3561 नए मामले जबकि 89 मौंते हो चुकी है
  • AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना जून जुलाई तक देश में चरम पर होगा

विदेशों में फंसे हिंदुस्तानी अब अपने देश लौट रहे हैं, एक तरफ जहां इनके चेहरों पर अपनो से मिलने की खुशी नज़र आ रही है तो वहीं देश सेवा के लिए विमान कर्मचारियों में भी गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। दुनियाभर में कोरोना की तबाही के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े रेस्क्यू मिशन की शुरुआत हो चुकी है, प्रधानमंत्री के वतन वापसी के अभियान के पहले दिन 2 विमान कोची और कालीकट के एयरपोर्ट पर पहुंचे, अबु धाबी से 177 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान कोची पहुंचा जबकि UAE से एक विमान 118 भारतीयों के साथ कालीकट एयरपोर्ट पर उतरा जिसके चलते सरकार द्वारा चलाये गए सबसे बड़े रेस्क्यू अभियान की शुरुआत हो चुकी है।

वहीं देश में कोरोना लगातार बेकाबू हो रहा है, महाराष्ट्र और गुजरात में तो हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, गुजरात में पिछले 24 घण्टों में 388 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके चलते 425 लोग किलर कोरोना की वजह से जान भी गवाँ चुके हैं जबकि कुल संक्रिमित मरीज 7013 है, अब तक देश में 56,342 लोग कोरोना से संक्रिमित हो चुके हैं जबकि 1886 लोगो की कोरोना से मौत हुई है वहीं 16,540 लोग ऐसे भी है जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं लेकिन फिर भी पिछले 24 घण्टों में देश में 3,561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत भी हुई है, तो वहीं देश में इन हालातों को देखते हुए AIIMS के निर्देशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जून-जुलाई में कोरोना देश में चरम पर होगा।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here