उत्तराखंड के मोहित 21 साल की उम्र में बने GST इंस्पेक्टर, बधाई दे

0
Mohit Adhikari of Uttarakhand became GST Inspector at the age of 21
Mohit Adhikari of Uttarakhand became GST Inspector at the age of 21 (Image Source: Haldwani Live)

उत्तराखंड का होना युवक लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है. आज हम आपको एक ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिस ने की अपनी छोटी सी उम्र में बहुत बड़ी सफलता हासिल करके अन्य युवाओं को प्रेरित करने का काम किया है. उस होनार युवक का नाम मोहित अधिकारी है. जो कि उत्तराखंड राज्य के चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र के प्रेमनगर के रहने वाले हैं.

मोहित अधिकारी ने महज 21 साल की उम्र में एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करके जीएसटी इंस्पेक्टर की पोस्ट हासिल कर ली है. मोहित ने अपने घर पर ही इस परीक्षा की तैयारी करके सफलता हासिल की है. मोहित अधिकारी ने चंपावत जिले के नवोदय विद्यालय से स्कूली शिक्षा हासिल की है. जिसके बाद उन्होंने 2022 में चंपावत से ही अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. मोहित अधिकारी को SSC CGL 2022 परीक्षा में ऑल इंडिया 214 रैंक हासिल हुई है. इससे पहले भी मोहित अधिकारी ने एसएससी जीडी और एसएससी सीजीएल 2021 में सफलता हासिल की थी.

मोहित के पिता भारतीय सेना से रिटायर हो चुके हैं और उनका बड़ा भाई वर्तमान समय में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है. मोहित के घर में उनकी एक बहन और मां भी है. मोहित ने अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए कहा कि अपनी तैयारी करने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दिया था. क्योंकि अब आया चाहते थे कि वह अपनी छोटी सी उम्र में ही अधिकारी बनकर अपने परिवार को गर्व महसूस करवाएं.

मोहित ने चंपावत में ही एक कोचिंग भी ज्वाइन की थी मगर अपना वक्त बचाने के लिए उन्होंने कोचिंग भी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने लाइब्रेरी ज्वाइन करके 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई किया करते थे. मोहित ने इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई कर SSC CGL के साथ साथ SSC CHSL, SSC GD, SSC MTS जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की. मोहित अधिकारी की इस उपलब्धि की वजह से उनके परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here