उत्तराखंड: बड़ी बहन के बाद छोटी बहन मोनिका को भी मिली JRF परीक्षा में सफलता, बधाई दे

0
Monika Kumari of Haldwani passed ugc net exam
Monika Kumari of Haldwani passed ugc net exam

कुछ ही दिनों पहले जून सत्र के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2023 के परिणाम घोषित किए हैं. जिसमें कि उत्तराखंड के कई सारे युवाओं ने सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा कई सारे युवाओं ने जेआरएफ भी क्वालीफाई कर लिया है. यूजीसी नेट में लगभग 37242 अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया है और वही जेआरएफ में 83 सब्जेक्ट में 4937 कैंडिडेट्स ने क्वालीफाई किया है. जबकि रिजल्ट में कुल 42 हजार 179 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें से ही एक युवती का नाम मोनिका कुमारी है जोकि उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी के दमुवाढूंगा की रहने वाली है.

इन्होंने योगा विषय में नेट क्वालीफाई किया है. मोनिका ने लगभग 300 में से 180 अंक प्राप्त किए हैं. मोनिका ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है. मोनिका ने दिल्ली एयरफोर्स सीनियर सेंकेडरी स्कूल रेस कोर्स से स्कूली शिक्षा हासिल की इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से योगा विषय में मास्टर्स कर रहीं है. मोनिका के पिता का नाम राम किशन और उनकी माता का नाम ऊषा कुमारी है.

मोनिका की बड़ी बहन प्रियंका ने भी 2020 में जर्मन भाषा से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है और JRF भी क्वालीफाई किया है. एनटीए ने कट-ऑफ पर्सेंटेज के साथ हर विषय और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ भी जारी कर दिया है. अब अगर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी की कटऑफ बताई जाए तो वह कुछ इस प्रकार है.

इकोनॉमिक्स का कटऑफ 170 अंक, फिलॉस्फी का 198, एजुकेशन का 172, सोशल वर्क का 180, होम साइंस का 184, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का 182, समाजशास्त्र 196, मैथिली का 214, लॉ का 183, संस्कृत विषय का 190, सोशल साइंस का 196, साइकोलॉजी का 194, उर्दू का 216, जर्नलिज्म का 182 रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here