आजकल पहाड़ी क्षेत्रों से यह गुलदार के हमले की बहुत सारी खबरें सामने आ रहे हैं. ऐसे ही गुलदार के हमले की एक और खबर सामने आ रही है. जिसमें अपनी बहू की जान बचाने के लिए सास गुलजार से जा भिड़ी. जानकी देवी नाम की एक महिला अपनी बहू पूनम के साथ घास काट रही थी. तभी झाड़ियों में छिपे एक गुलदार ने पूनम देवी पर जानलेवा हमला कर दिया. जब दोनों ने चिल्लाना शुरू किया तो गुलदार ने पूनम को छोड़कर जानकी देवी पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटते हुए ले जाने लगा.
उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि के पलाई गांव की जानकी देवी जिनकी उम्र 62 साल है. वह अपनी बहू को बचाने के लिए गुलदार से लड़ गई. जिसके बाद जानकी देवी के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गहरे जख्म हो गए हैं. जिस वजह से सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया है.दूसरी और उनकी बहू पूनम भी घायल है मगर उनकी हालत में अभी काफी ज्यादा सुधार है.
जानकारी से पता चलता है कि बृहस्पतिवार के दिन सुबह 11:00 बजे 62 वर्षीय जानकी देवी पत्नी सत सिंह राणा अपनी पुत्रवधू पूनम देवी पत्नी के केशव सिंह के साथ अपने घरेलू जानवरों के लिए घास लेने जंगल गई हुई थी. दोनों घास काट रही थी उनसे कुछ ही दूरी में अन्य महिलाएं भी घास काट रही थी.उसी दौरान अचानक से एक गुलदार ने पूनम देवी पर हमला कर दिया.
यह देखते हुए जानकी देवी खिलाते हुए गुलदार से जा भिड़ी .जिस वजह से गुलदार पूनम देवी को छोड़कर जानकी देवी को घसीट कर अपने साथ ले जाने लगा. जिसे देखते हुए पूनम के साथ-साथ अन्य महिलाएं भी चिल्लाने लगी. मगर गुलदार के द्वारा घसीटे जाने के बावजूद भी जानकी देवी ने हार ना मानते हुए अपनी दरांती से गुलदार पर हमला करना शुरू कर दिया.जानकी देवी के हमले से गुलदार के मुंह पर चोट भी आई. जानकी देवी के लगातार हमला करने और महिलाओं के चिल्लाने की वजह से गुलदार जानकी देवी को वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा जानकी देवी और पूनम देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया. जहां जानकी देवी के सिर पर कई सारे टांके आए हैं.उनके चेहरे, पीट और पैर में भी कई सारे गहरे जख्म है. सिर में गंभीर जख्मों की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वही अभी पूनम देवी की हालत में सुधार है. वहां गुलदार के हमले से काफी ज्यादा डरी हुई है. दूसरी और रुद्रप्रयाग के डीएफओ अभिमन्यु ने यह बताया है कि गुलदार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.