इस बार की परीक्षाओं में उत्तराखंड के कई युवाओं ने एक साथ बहुत सी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लिया है और धीरे-धीरे ऐसे युवाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. फिर से हम आपको एक ऐसी ही युवती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कि एक साथ तीन परीक्षाओं को पूर्ण कर लिया है. उस होनहार युवती का नाम मुस्कान मंगाई है. जोकि उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग तहसील क्षेत्र के डोब गांव की रहने वाली है.
उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड, उत्तराखंड पुलिस एवं पटवारी भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की है. कुछ दिनों पहले ही पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम सामने आए हैं. उसके बाद से ही ऐसे बहुत से युवाओं का नाम सामने आ रहा है जिन्होंने एक साथ तीन से चार प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ली है. इतनी बड़ी उपलब्धि को पाने वाली मुस्कान का पिछला जीवन आसान नहीं था.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मुस्कान जब ढाई साल की थी उसी वक्त उनके पिता बृजमोहन मुंबई का एक एक्सीडेंट हो गया था. जिस वजह से वाह लगभग 14 15 साल से बिस्तर पर ही है. जिस वजह से मुस्कान को पिता का प्यार तो नहीं मिल पाया मगर उनकी मां पुष्पा देवी ने हिम्मत नहीं हारी और बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ वहां अपने पति का भी अच्छे से ध्यान रख रही थी.
साल 2016 में मुस्कान के पिता का निधन हो गया. जिस वजह से वह समय उन सभी के लिए और भी ज्यादा मुश्किल हो गया था. मगर मुस्कान की मां ने अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए हर तरह की चुनौती का सामना करने का जिम्मा ठान लिया था. दूसरी और बच्चों ने भी अपनी मां के इस संघर्ष को व्यर्थ ना जाने देते हुए . घर में बैठकर खुद से ही पढ़ाई करके इन परीक्षाओं में सफलता हासिल की है.
मुस्कान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ललूडीखाल इंटर कॉलेज टिहरी गढ़वाल से पूर्ण की है. जिसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक और परास्नातक की डिग्री हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर से प्राप्त की है. मुस्कान ने पुलिस सेवा को ज्वाइन किया है. जिस वजह से अभी उनकी ट्रेनिंग हरिद्वार में चल रही है. मुस्कान की बड़ी बहन नूतन भी उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं. नूतन का चयन 2016 में हो गया था और वहां फिलहाल देहरादून में ही कार्यरत है.