पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के घर में नई बहू की एंट्री होने वाली है. उनके बेटे करण सिद्धू की सगाई हो गई है. या खुशखबरी नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट के जरिए साझा की है. उन्होंने अपनी होने वाली बहू की तस्वीर साझा करते हुए सब को इस बारे में बताया.
यह तस्वीर उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश की है जहां सिद्धू और उनका परिवार मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचा था. इन तस्वीरों में सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, बेटी राबिया सिद्धू, बेटे करण सिद्धू और इनायत रंधावा के साथ नजर आ रहे हैं. बीटी दिनांक 25 जून की रात को सिद्धू अपने परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंचे और मंगलवार को वापस लौट गए.
पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने टि्वटर हैंडल में इस यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि ‘बेटा अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा का सम्मान करता है। इस शुभ दुर्गा-अष्टमी के दिन मां गंगा की गोद में, एक नई शुरुआत, हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से मिलिए.’ नवजोत सिंह सिद्धू ने यह बताया कि उनके बेटे ने अपनी मां की इच्छा का सम्मान करते हुए गंगा नदी के किनारे अपनी मंगेतर को ‘प्रॉमिस बैंड’ बांधा. इस खुशी के मौके पर लोग उन्हें बधाई देते नहीं रुक रहे हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही हैं . जिस के निवारण के लिए उनकी कीमोथेरेपी चल रही है. एक महीने के भीतर नवजोत सिंह सिद्धू दूसरी बार ऋषिकेश के आई हैं. इससे पहले वहां दिनांक 29 मई को भी ऋषिकेश आए थे. इस दौरान उन्होंने आसपास के क्षेत्र में घूमने के साथ-साथ राफ्टिंग का मजा भी उठाया था.