पिथोरागढ़ कार हादसा: 17 दिन पहले हुई थी उमेश और निशा की शादी, दोनो को एक साथ खींच ले गई मौत

0
Pithoragarh bolero accident updates
Pithoragarh bolero accident updates (Image Source: Social Media)

Pithoragarh Bolero Accident News: बीते दिनों पिथौरागढ़ में जो दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें की एक बोलेरो कार वाहन संख्या यूके 02 टीए 10845 उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले के शामा से पिथौरागढ़ जिले के तेजम तहसील क्षेत्र के होकरा मंदिर के लिए जा रही थी. जो कि खाद्यान्न गोदाम के पास अचानक से अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

जिसमें कि 10 लोगों की मृत्यु हो गई थी. जिनमें भारतीय सेना के दो जवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन सिंह और उनके इकलौते बेटे उमेश सिंह के साथ ही बहू निशा भी शामिल थे. एक ही परिवार के 3 सदस्यों की एक साथ मौत की खबर से जहां कुंदन यहां के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से कपकोट तहसील क्षेत्र के शामा एवं भनार क्षेत्र में दुख का माहौल है.

प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन सिंह के इकलौते बेटे उमेश की कुल 17 दिन पहले ही निशा से शादी हुई थी. इसके बाद वह अपने पिता के साथ होकरा मंदिर में पूजा करने और आशीर्वाद लेने के लिए जा रहा था. मगर शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था.

अभी दोनों की शादी को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था के अचानक से दोनों की मृत्यु हो गई. शादी की वजह से परिजनों में जो खुशी का माहौल बना हुआ था वह कुछ ही दिनों में मातम में बदल गया. इस घटना की वजह से पूरे परिवार व क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here