उत्तराखंड में CM योगी की बहन से मिली PM मोदी की बहन, दोनो के बीच हुई ये बातें

0
PM Modi's sister met CM Yogi's sister in Uttarakhand, these things happened between the two
PM Modi's sister met CM Yogi's sister in Uttarakhand, these things happened between the two (Image Source: Social Media)

इस सावन के महीने में हर कोई भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहा है. ऐसे में उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव धाम में श्रद्धालुओं की बहुत ही ज्यादा भीड़ उमड़ रही है और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रही है. ऐसे ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने और उनका जलाअभिषेक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन भी पति हसमुख के साथ नीलकंठ धाम पहुंचीं.

उन्होंने मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक करके अपने पूरे परिवार और देश के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की. नीलकंठ धाम के बाद वह कोठार गांव के पार्वती मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से भी मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उनके बीच में घर परिवार और अन्य कई विषयों को लेकर भी बातचीत हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन ने कहा कि उनके भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सब कुछ त्याग करें अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया है और दूसरे भाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना सबकुछ उत्तर प्रदेश को समर्पित कर दिया है. जिसके बाद बसंती बेन शशि देवी के संग बिताए हुए लम्हों को अपने कैमरे में भी कैद किया. इस दौरान दोनों की मुस्कान देखते ही बन रही थी. दोनों ही काफी देर तक एक दूसरे से अलग-अलग विषयों में बात कर रहे थे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी पार्वती देवी मंदिर परिसर में दुकान चलाती है.शशि देवी एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती है. जिसका नाम उन्होंने मां भुवनेश्वरी प्रसाद भंडार रखा है. कुछ ही दिनों पहले भाजपा के एक नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ के परिवार की सादगी को नमन किया था. यह वीडियो बहुत ही ज्यादा तेजी से और बहुत ही ज्यादा वायरल हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here