जैसे-जैसे परीक्षाओं के परिणाम सामने आ रहे हैं. वैसे वैसे ही उत्तराखंड के होनहार युवा भी अपने प्रदेश का सर गर्व से ऊंचा करते जा रहे हैं. और देश के अन्य युवाओं को भी याद कर रहे हैं कि वह किसी भी क्षेत्र में उनसे पीछे नहीं है. अभी हाल ही में आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं. जिसमें कि उत्तराखंड के कई सारे होनहार युवाओं के नाम भी हैं.उन्ही होनहार युवाओं में से एक हुनर युवा का नाम प्रियांशु चौहान भी है. जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले हैं.
प्रियांशु चौहान ने आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के परिणाम में ऑल इंडिया में 2307 वी रैंक हासिल की है. प्रियांशु की इस उपलब्धि की वजह से उनके पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु चौहान मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के गजा नगर पंचायत के गौसरी वार्ड के रहने वाले हैं.
प्रियांशु चौहान ने आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में उत्तरण कर लिया है. प्रियांशु चौहान एक बहुत साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. प्रियांशु चौहान के पिता मकान सिंह चौहान गजा में एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं. और उनकी मां राखी देवी एक कुशल ग्रहणी है.
प्रियांशु चौहान ने अपनी प्राथमिक शिक्षा शिखर स्कॉलर्स एकेडमी से प्राप्त की है. जिसके बाद उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा जवाहरलाल नेहरू नवोदय विद्यालय से प्राप्त की है. प्रियांशु चौहान ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.