अभी कुछ ही दिनों बाद सेना भर्ती शुरू होने वाली है. जिसके लिए बहुत से युवा अपनी जी जान लगाकर तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जिसमें की सेना भर्ती का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को स्टोराइट के इंजेक्शन दिए जा रहे हैं. नगर के एक प्रशिक्षण केंद्र में मुख्य प्रशिक्षक की गैरमौजूदगी में वैकल्पिक व्यवस्था पर रखे गए अस्थाई पीटीआइ पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उसने युवाओं को मेहनत करने की बजाय ताकत बढ़ाने वाला इंजेक्शन लगाने के लिए उकसाया है और बस इतना ही नहीं उसने युवाओं से एक इंजेक्शन के लिए 600 से 4800 रुपए तक वसूले हैं.
यह मामला तब सामने आया जब एक युवक का स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से उसे चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. जिसके बाद आरोपित अस्थायी पीटीआइ के विरुद्ध केंद्र संचालक ने कोतवाली में तहरीर दे दी है और पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी से पता चलता है कि सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना लिए युवाओं के लिए रानीखेत में एक प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न क्षेत्रों के युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं.
केंद्र संचालन के अनुसार बीती 10 जून को हल्द्वानी के रहने वाले मुख्य पीटीआइ मनीष गोस्वामी स्वास्थ्य खराब होने की वजह से छुट्टी लेनी पड़ेगी. उनकी छुट्टी की वजह से ट्रेनिंग पर कोई भी प्रभाव ना पड़े इस वजह से उन्होंने रवींद्र कुमार नामक एक पूर्व खिलाड़ी को कुछ दिनों के लिए पीटीआइ की जिम्मेदारी सौंप दी. दिनांक 18 जून को रामनगर के रहने वाले एक प्रशिक्षु का स्वास्थ्य अचानक से खराब हो गया. जिसकी वजह से उसे नगर चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया.
केंद्र संचालक के मुताबिक इस बीच मुख्य प्रशिक्षक मनीष भी लौट आया. जब अन्य युवाओं से पूछताछ की गई तो एक चौका देने वाली बात सामने आई. जिसमें पता चला कि अस्थाई पीटीआई युवाओं को स्टेरायड लेने के लिए उकसाया करता था और जिसके लिए उसने उन सभी से पैसे भी लिए हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंजेक्शन लेने के बाद से ही प्रशिक्षणार्थी का स्वास्थ्य खराब हुआ. तभी से अस्थाई पीटीआई वहां से गायब है. वहीं बीमार प्रशिक्षु को उसके पिता के सपूत कर देने के बाद दिनांक 20 जून को केंद्र संचालक के द्वारा कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध तहरीर दे दी गई है. कोतवाल हेमचंद्र पंत का कहना है कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है.
आरोपी को कोतवाली में उपस्थित होने के लिए भी कह दिया गया है. जांच के बाद ही असली वजह का पता चलेगा. उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की है कि सेना और फोर्स में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत करें. स्टेरायड व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन आपको कुछ पल के लिए तो लाभ दे देगा मगर यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है. इनको लेने से आपका लाभ कम और नुकसान ज्यादा होगा. सभी युवा किसी के भी बहकावे में आकर अपने जीवन से खिलवाड़ ना करें.