उत्तराखंड से दुखद खबर: पिता के साथ स्कूटी में परीक्षा देने जा रही रेनू की सड़क हादसे में मौत

0

उत्तराखंड राज्य में चाहे वह पहाड़ी क्षेत्र हो या मैदानी क्षेत्र हो हर जगह दर्दनाक सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं सड़क हादसों में मृत्यु का दर भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे ही एक दुखद और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से सामने आ रही है.

जहां लाल कुआं में हुए एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई है. वही उनके पिता जो की स्कूटी चला रहे थे वह गंभीर रूप से घायल हैं. इस दौरान यह हादसा हुआ. उस दौरान मायावती उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने के लिए जा रही थी.

प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता के संजयनगर-2 निवासी लक्ष्मण सिंह ठाकुरी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त ओननरी कैप्टन है. वो अपनी स्कूटी से अपनी पुत्री रेनू को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी , हल्द्वानी की परीक्षा दिलाने के लिए लाल कुआं की ओर जा रहे थे.

पहाड़ में टला बड़ा सड़क हादसा, सड़क से बाहर निकला बस का टायर

लाल कुआं जाते वक्त जैसे ही उनकी स्कूटी बिंदुखत्ता लालकुआं मोटर मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो अचानक से स्कूटी का टायर फट गया. टायर फटने की वजह से स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और सड़क पार करते हुए काफी दूर जा गिरी. जिस कारण से रेनू के सर में गंभीर चोट आ गई और वहां मौके पर ही बेहोश हो गई और उनके पिता लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जहां से रेनू को फिर राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली रेफर कर दिया गया. जहां रेनू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि उनके पिता लक्ष्मण सिंह की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. इस दुखद और दर्दनाक खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और समूचे क्षेत्र में शोख की लहर है.

उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों को अब नही मिलेगी पेंशन? बन रहा है नया कानून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here