उत्तराखंड राज्य में कितने सारे प्रतिभाशाली और होनहार युवाओं को कोई कमी नही है. यह बात उत्तराखंड के युवा हर एक प्रतियोगी परीक्षा में अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन करके दिखा रहे हैं. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उत्तराखंड की चरमराती हुई शिक्षा व्यवस्था को सफलता के आड़े नहीं आने देते हुए सफलता को प्राप्त कर रहे हैं.आज हम आपको एक ऐसी होनहार बेटी के बारे में पता नहीं जा रहे हैं जिसने कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर पूरे उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है. (Shakshi Rana Rudry)
उस होनहार युवती का नाम साक्षी राणा है जोकि उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के कालीमठ की रहने वाली है. साक्षी राणा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सीएसआईआर यानी कि काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च में ऑल इंडिया 58 रैंक प्राप्त की है.साक्षी राणा ने अनुदान आयोग परीक्षा के तहत रसायन विज्ञान में ऑल ओवर इंडिया में 58 रैंक प्राप्त करके अपने माता पिता के साथ पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी कि काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च भारत का सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास संगठन है और यह संस्थान एक अखिल भारतीय संस्थान है. जिसके अंतर्गत 37 राष्ट्रीय प्रयोगशाला 29 दूरस्थ केंद्र एवं 5 इकाइयों का क्षत्रिय नेटवर्क शामिल है. इस संस्थान की स्थापना सितंबर 1942 में की गई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
सीएसआईआर अपने दायरे में रेडियो एवं अंतरिक्ष, भौतिकी समुद्र विज्ञान, भू भौतिकी, रसायन विज्ञान, ड्रग्स, जिनोमिक्स जैव प्रौद्योगिकी और नैनोटेक्नोलॉजी से लेकर खनन उपकरण, विज्ञान पर्यावरण, अभियांत्रिकी और सूचना प्रौद्योगिकी की एक विस्तृत विशेष श्रृंखला को शामिल करता है.पूरी तरह से बात यह है कि यहां एक बहुत ही बड़ा और बहुत ज्यादा रेप्युटेड संस्थानों में से एक है. जिसमें कम साधनों के बाद भी प्रवेश पा लेना अपने आप में ही एक बहुत ही ज्यादा बड़ी उपलब्धि है.
साक्षी ने इसी साल फरवरी महीने में गेट की परीक्षा भी पास कर ली है और अपने गांव कालीमठ से केमिस्ट्री विषय से उत्तीर्ण करने वाली सबसे पहली लड़की है.साक्षी राणा के पिता श्री राजेंद्र राणा श्री कृष्ण संग्रहालय कुरुक्षेत्र से संग्रहालय अध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त है और साक्षी राणा की माता श्री एक कुशल ग्रहणी है. साक्षी राणा की अभूतपूर्व उपलब्धि के बाद से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और साथ ही उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.