उत्तराखंड राज्य से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सिंगटाली स्थित ताज होटल में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. इस हादसे में एक 20 साल के युवक इसका नाम रूपेश बताया जा रहा है. उनकी मृत्यु हो गई है.यहां ताज होटल के एसटीपी प्लांट में अचानक ही करंट दौड़ने की वजह से होटल में ही काम करने वाले एक 20 साल के युवक की मृत्यु हो गई. हादसे के वक्त रुपेश की मौके पर ही मौत हो गई.
इससे आप आसानी से यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि करंट कितनी ज्यादा इंटेंसिटी का था.इसके बाद युवक को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया. मृतक रुपेश चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान जोकि उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के नांद तल्ला के रहने वाले थे. वहां काफी समय से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के होटल ताज में काम कर रहे थे. सोमवार के दिन भी युवक ड्यूटी पर गया हुआ था. उसकी ड्यूटी एसटीपी प्लांट में थी.
प्लांट में विद्युत सुरक्षा के सही सही उपाय ना करने की वजह से युवक की करंट के चपेट में आने की वजह से मृत्यु हो गई. मंगलवार की देर शाम 7:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद युवक के मृत शरीर को गांव ले जाया गया. युवक एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है. पिता ब्यासी स्थित एक एडवेंचर कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करते हैं. रुपेश ने लगभग 3 साल पहले ही राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल से 12वीं पास की थी.
जिसके बाद से ही वह नौकरी करने लग गया था. जैसे ही युवक का मृत शरीर गांव में पहुंचा तो युवक के मृत शरीर को देखते ही युवक की मां, दादी और बहन के बीच कोहराम मच गया. इस हादसे के बारे में होटल के मैनेजर सुंदर सिंह रावत का कहना है कि इस मामले के बारे में वह कुछ भी बोलने के लिए अधिकृत नहीं है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.