उत्तराखंड के अल्मोड़ा की प्रसन्ना बिष्ट ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में खास बड़ी पहचान बनाई है। स्कूल के दिनों में गोलू देवता का किरदार निभाने वाली प्रसन्ना ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की और फिर ऑडिशन के जरिए सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म “फर्रे” में छवि का किरदार निभाया, जिससे उन्हें काफी सराहना मिली।
इसके बाद उन्होंने टीवी सीरीज “दिल्लोजिकल” और फिल्म “ढाई आखर” में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अब उनकी दो नई फिल्में, “चिरैया” और “बॉक्सी”, 2025 में पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं, जिनसे दर्शकों को काफी बड़ी उम्मीदें हैं।
प्रसन्ना का कहना है कि सफलता के लिए आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और किरदार को गहराई से समझना जरूरी है। शूटिंग के बाद पहाड़ों में आकर वह खुद को रिचार्ज करती हैं, जो उनकी ऊर्जा और फोकस को बनाए रखने में मदद करता है। उनका सफर पहाड़ों की बेटियों के लिए प्रेरणा है।