उत्तराखंड राज्य के होनहार युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. अभी तक हम आपको बहुत सारे होनहार युवाओं के बारे में पहले भी बता चुके हैं. आज उसी कड़ी में हम एक ऐसे युवक का बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने ना केवल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा जारी भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2022 के अंतिम परीक्षा परिणामों में सफलता हासिल की है बल्कि उसने ऑल इंडिया रैंकिंग में छठवां रैंक हासिल करके पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है.
उस होनहार युवक का नाम शोभित जोशी है जोकि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं. जो भारतीय वन सेवा परीक्षा 2022 उत्तीर्ण कर IFS बनने जा रहे हैं. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के पीलीकोठी दुर्गापाल कॉलोनी निवासी शोभित जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS 2022) में ऑल इंडिया रैंकिंग में छठी रैंक हासिल की है.
शोभित जोशी का परिवार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के क्वैराली गांव का रहने वाला है. वर्तमान समय में शोभित जोशी बतौर सहायक वन संरक्षक, उत्तराखंड, काेयंबटूर में स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं.
शोभित जोशी के पिता मनोहर जोशी राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त हैं. सभी जोशी की इस उपलब्धि की वजह से उनके पूरे परिवार व चेत्र में हर्ष का माहौल है और उनको बधाई देने वालों का घर पर ताता लगा हुआ है.