उत्तराखंड राज्य और भारतीय सेना का बहुत ही ज्यादा पुराना और अटूट से नाता है. उत्तराखंड राज्य का हर एक युवा भारतीय सेना में जाने के सपने जरूर देखता है. अभी तक उत्तराखंड राज्य से सिर्फ बालक ही भारतीय सेना में भर्ती हुआ करते थे. मगर अब उत्तराखंड की बालिकाओं मैं भी भारतीय सेना में भर्ती होने की ललक दिखाई दे रही है.इसी से मिलती-जुलती एक खबर उत्तराखंड राज्य से सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी की रहने वाली श्रेया जोशी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन चुकी है.
प्राप्त हो गई जानकारी से पता चलता है कि चयनित होने के बाद श्रेया जोशी की ट्रेनिंग अगस्त 2023 से केरल के एझिमाल कन्नूर में शुरू होगी. श्रेया जोशी मूल रूप से बास गल्ली, अल्मोड़ा रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से पूर्ण करने के बाद हल्द्वानी के स्कूल में दाखिला लिया और 8वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की.
जिसके बाद उन्होंने देहरादून से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है. वर्तमान में काठगोदाम शीशमहल निवासी श्रेया जोशी ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. श्रेया जोशी के पिता आरपी जोशी आईटीआई से प्रधानाचार्य के पद से रिटायर हैं. जबकि मां कमला जोशी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धोलाखेड़ा हल्द्वानी में प्रवक्ता पद पर सेवारत हैं.
श्रेया जोशी की बड़ी बहन भी इंजीनियर है. जोकि वर्तमान समय में बेंगलुरु में कार्यरत है. पढ़ाई के दौरान श्रेया जोशी सेना में शामिल होकर राज्य का नाम रौशन किया है. श्रेया जोशी ने अपनी इस उपलब्धि की बदौलत अपने परिवार के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.