अपने गीतों की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले कुमाऊनी गायक हरू जोशी ने इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई सीमा हैदर एक पहाड़ी गीत बना दिया है. जो कि आजकल लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. इस गाने को ना सिर्फ हरू जोशी ने अपनी आवाज दी है बल्कि उन्होंने यहां गीत खुद से लिखा भी है और इसके साथ-साथ इस गीत में बजने वाला संगीत भी उन्होंने खुद से ही तैयार किया है.
हरू जोशी ने इस गीत को अपने ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल हरू जोशी एंटरटेनमेंट के बैनर तले ही रिलीज किया है. इसकी पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के ऊपर लिखे गए इस गीत से लोग खुद को भी जोड़ कर देख रहे हैं और युवा गायक हरू जोशी के चुटकुला अंदाज में गाए गए इस गीत को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.