पहले के जमाने में पत्र अपने माता-पिता का अच्छे से ध्यान रखते थे. मगर आजकल इस कलयुग में बहुत सही के ऐसे देखने को मिल रहे हैं जिसमें पुत्र अपने माता-पिता को घर से बाहर निकाल देता है या फिर उनके साथ मारपीट करने लगता है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से सामने आ रहा है.उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश के नरेंद्र नगर के डौर गांव में एक बेटे ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मिलकर अपनी मां के साथ मारपीट करी और उनको घायल कर दिया.जिसके बाद वृद्धा को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.
घटना के बारे में सुनते ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल चिकित्सालय पहुंची. जिसके बाद उन्होंने एसएसपी डेरी को दूरभाष से यहां निर्देश दिए की आरोपियों के साथ कठोर कार्रवाई की जाए. प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि उन घायल बुजुर्ग का नाम रोशनी देवी है जो कि 90 साल की है. वह नरेंद्र नगर के डौर गांव की रहने वाली है. रोशनी देवी के बेटे,बहू और नाती ने उनके साथ मारपीट की है.
जिसके बाद बुजुर्ग को ऋषिकेश चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने चिकित्सालय पहुंचकर बुजुर्ग से मुलाकात की. रोशनी देवी ने यहां बताया कि उनके तीन बेटे हैं. जिनमें से एक बेटे ने अपनी पत्नी और अपने बेटे के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और उनका हाथ भी तोड़ दिया.
महिला आयोग अध्यक्ष ने मौके से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर से फोन किया और उन्हें इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. उसके बाद उन्होंने राजकीय चिकित्सालय के महिला वार्ड, प्रसूति गृह और यहां भर्ती जच्चा बच्चा का भी हाल जाना और चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया.