उत्तराखंड में दर्दनाक हादशों का सिलसिला थामने का नाम नही ले रहा आय दिन कही न कही से हादसे की खबर सुनने को मिल ही जाती है इस एक दुखद खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के यमनोत्री रोड के दबरकोट जोन से आ रही है।
यहां पहाड़ी से गिरे पत्थर ने बस में बैठी महिला यात्री की जान ले ली बही एक युवक की हालत गंभीर है जिसको देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया।उत्तरकाशी के यमुनोत्री रोड के दबरकोट रोड में लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे है
आपको बता दे जिस महिला की पत्थर गिरने से मौत हुई वो यमुनोत्री से दर्शन कर वापस अपने घर बस से हैदराबाद जा रही थी महिला का नाम पायल बताता जा रहा है और जिस बस से महिला वापस अपने घर जा रही थी उस बस में कुल 17 यात्री सवार थे।