रुद्रप्रयाग: भूस्खलन से मलबे में दबी स्विफ्ट कार, 5 लोगों की मौत

0
Swift car buried under debris due to landslide in Rudraprayag
Swift car buried under debris due to landslide in Rudraprayag (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है और कई बार लोग भी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं. ऐसी एक खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के एक रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन के ऊपर पहाड़ से बड़े पत्थर आ गिरे. यह घटना हो जाने के लगभग 24 घंटे बाद कड़ी मेहनत की वजह से पांचों यात्रियों के मृत शरीर बरामद कर लिए गए.

मृतकों में से 4 यात्री गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि 10 अगस्त गुरुवार के दिन लगभग 4:00 बजे शाम के वक्त फाटा के पास सड़क के ऊपर मालवा आने पायल सड़क पर चल रहे एक वाहन के दबने की सूचना मिली.

इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन टीम, तहसीलदार उखीमठ, जिला आपदा राहत दल, राज्य आपदा मोचन बल, और पुलिस टीम लगातार एसक्यू का कार्य चलाती रही. आज सुबह जब फिर से रेस्क्यू कार्य को शुरू किया गया और जेसीबी के द्वारा मलबे को हटाया गया तो एक वाहन संख्या UK 07TB6315 स्विफ्ट डिजायर मिली है. इस कार के अंदर लगभग 5 लोग सवार थे.

जो कि कार के अंदर ही मलबे में मृत पाए गए. मृत व्यक्तियों में जिगर आर मोदी, महेश देसाई, मनीष कुमार, मिंटू कुमार और दिव्यांश पारीक शामिल है. इनके नाम की पुष्टि इनके पास मिले पहचान पत्र से ही की गई है. इन पांचों मृतकों में से चार मृतक गुजरात के रहने वाले थे. जिसके बाद इसकी आगे की कार्रवाई पुलिस पूर्ण कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here