उत्तराखंड : टिहरी गढ़वाल की अनीता चौहान ने पटवारी और फॉरेस्ट गार्ड समेत तीन परीक्षाएं एक साथ की उत्तीर्ण

0
Tehri Garhwal's Anita Chauhan passed three exams together including Patwari and Forest Guard
Tehri Garhwal's Anita Chauhan passed three exams together including Patwari and Forest Guard (फ़ोटो साभार: देवभूमि दर्शन 17)

कुछ दिनों पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणामों जारी किए गए. जिसमें राज्य के बहुत से युवाओं ने सफलता हासिल की है. इन सभी में राज्य की एक होनहार बेटी ऐसी भी है जिसमें 3 सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. उस होनहार युवती का नाम अनीता चौहान है. जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा ब्लॉक के गजा की रहने वाली है.

अनीता चौहान ने पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही फॉरेस्ट गार्ड तथा कनिष्ठ सहायक की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है. अनीता चौहान के पिता राजेंद्र चौहान गाड़ी चलाने का काम करते हैं और उनकी माता एक कुशल ग्रहणी है. अनीता चौहान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जीआईसी इंटर कॉलेज गजा टिहरी गढ़वाल से प्राप्त की है. जिसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से  पूर्ण की है.

अपनी सफलता के बारे में बताते हुए अनीता चौहान ने कहा कि वह एक बेहद ही सामान्य परिवार से आती हैं.उनके माता-पिता ने उन्हें बहुत ही ज्यादा संघर्ष करके इस ऊंचाई पर पहुंचाया है. उनकी माता ने पशुपालन करके उन्हें पढ़ाई के लिए देहरादून भेजा. अपनी पढ़ाई के बारे में बताते हुए अनीता कहती है कि वह हर दिन 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई किया करती थी.

अनीता का कहना है कि उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.अनीता चौहान ने अन्य युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर आपको मेहनत करने के बावजूद भी सफलता हासिल नहीं होती है तो निराश ना होकर अपनी मेहनत को जारी रखें एक दिन आपको सफलता जरूर हासिल होगी.

हमारे उत्तराखंड राज्य की ऐसी बेटियां अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है.जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर एक साथ तीन सरकारी परीक्षाओं को उत्तरण कर लिया है और अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने जिले का नाम भी रोशन किया है. अनीता चौहान आपकी अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here