उत्तराखंड: उफनते गदेरे में बही स्कूल जा रही 10 वीं की छात्रा, ग्रामीणों और परिजनों ने दौड़कर बचाई जान

0
Tehri girl flowed in water gadera while going to school
Tehri girl flowed in water gadera while going to school (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ पड़ा है. उत्तराखंड के लगभग हर जिले से कोई ना कोई दुखद खबर हर दिन सामने आ रही है. ऐसी खबर उत्तराखंड के टिहरी जिले से सामने आ रही है. जहां शनिवार की सुबह भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के ग्राम पंचायत कर्ण गांव के छातियारा तोक में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा उफनते गधेरे में बह गई.

छात्रा का नाम काशिस पुत्री मनोज लाल है. उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है. काशिस शनिवार की सुबह तैयार होकर शहीद विनोदपाल सिंह इंटर कॉलेज कैपास स्कूल के लिए निकली थी. मगर स्कूल जाते वक्त गांव के पास छुवानी तोक में उफनते हुए गदेरे को पार करते समय बह गई.

उसी वक्त वहीं से गुजर रहे ग्रामीण भरत लाल ने देखा कि वह छात्रा बह रही है तो भरत लाल भी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. भरत लाल की चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण और परिजन भी मदद के लिए वहीं पर पहुंच गए और उफनते हुए गदेरे से बच्ची को बाहर निकाल लिया. इसके बाद छात्रा को चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेस्वर अस्पताल लाया गया.

इस घटना के बारे में ग्राम प्रधान उदय सिंह नेगी ने बताया कि छातीयारा खवाड़ा मोटरमार्ग पर छुवानी नामे तोक में तेज बारिश की वजह से गदेरा इसी तरह हर साल उफान पर रहता है.जिसके ऊपर पुलिया बनाने के लिए लोनिवि विभाग को कई बार अवगत भी कराया है. मगर विभाग के द्वारा इसे हर बार अनसुना कर दिया गया. वहीं मनरेगा के जरिए उसी जगह पर पुलिया बनाने के लिए स्टीटमेट बनाया गया था. मगर मानक के हिसाब से ना होने पर पुलिया स्वीकृत नहीं हो पाई.

इस घटना के बारे में जिला पंचायत सदस्य धनपाल सिंह नेगी ने कहा कि विभाग को जल्दी से जल्दी उस जगह पर पुलिया का निर्माण करवा देना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की बड़ी अनहोनी होने से बचा जा सके. इस बारे में लोनिवि के अधिशासी अभियंता जगदीश सिंह खाती ने बताया की उस जगह पर नाला बनाने को लेकर स्टीटमेट बनाया गया है. जैसे ही निर्माण को स्वीकृति मिलती है नाले का निर्माण तुरंत शुरू कर दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here