उत्तराखंड सरकार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीलू रौतेली पुरस्कार देश की होनहार बेटियों को दे चुकी है. जानकारी के अनुसार इस साल यह पुरस्कार टिहरी गढ़वाल के पड़ियार ग्राम पो. डांगचौरा, कीर्ति नगर निवासी बेटी हिमानी पुत्री विक्रम सिंह पड़ियार को मिला है.
हिमानी को यह पुरस्कार उनके खेल वॉलीबॉल को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेलने के लिए मिला है.हिमानी अभी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं.वे कई बार वॉलीबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुकी हैं और अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा हिमानी को तीलू रौतेली पुरस्कार के साथ ₹51 हजार की धनराशि भी प्रदान की गई. उनकी इस उपलब्धि से परिवार काफी हर्षित है और लोगों उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
सभी महिलाएं एवं किशोरियों जिन्होंने सामाजिक, शिक्षा, साहित्य, कला, साहसिक कार्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है. उत्तराखंड सरकार उन्हें वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर हर साल सम्मानित करती रहती है.